अलीगढ़ एयरपोर्ट के विकास कार्यों की लागत पुनरीक्षित
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित अलीगढ़ एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए परियोजना लागत को पुनरीक्षित कर दिया गया है
अब इस एयरपोर्ट के विकास कार्यों की कुल लागत नागरिक उड्डयन विभाग के परियोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा 2237.85 लाख रुपए पुनरीक्षित की गई है।
नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 426.50 लाख रुपए की वित्तीय धनराशि अवमुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
निदेशक नागरिक उड्डयन को निर्देशित किया गया है कि विकास कार्य के मानकों और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि को आहरित कर किसी बैंक खाते में जमा नहीं किया जाए।
उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए अब तक कुल 1564 लाख रू0 की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।