LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

सोने के भाव में आई तेजी से गिरावट जाने चाँदी के हाल ?

इन दिनों इंडियन मार्केट में सोने के भाव में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी का सोना वायदा का भाव 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूटा है.

इसके अलावा चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. मार्च का चांदी वायदा भाव भी 0.22 फीसदी प्रति किलोग्राम गिरा है. शुक्रवार को बड़ी गिरावट के बाद पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

शुक्रवार यानी 8 जनवरी 2021 को गोल्‍ड का फरवरी वायदा भाव 2,068 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48,818 रुपये पर पहुंच गया था. इसके अलावा सोमवार को भी सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा चांदी के रेट्स में भी गिरावट देखने को मिली है.

आपको बता दें केंद्र सरकार ने 2 लाख रुपये से ज्यादा सोना खरीदने वालों के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी कर दिया है, जिसके बाद ही दाम गिरने की उम्मीद लगाई जा रही है.

इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन डॉलर में मजबूती से तेजी गायब हो गई. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी बढ़कर 1847.96 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 0.8 फीसदी चढ़कर 25.11 डॉलर प्रति औंस हो गई.

भारतीय वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतें गिरने का बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी रही.

आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है. अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा.

Related Articles

Back to top button