LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने क्या है आज के पेट्रोल और डीजल के दाम ?

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बता दें कि 29 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहने के बाद तेल के दाम में 6 और 7 जनवरी को बढ़ोत्तरी हुई थी.

इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था. फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली है.

इधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ओपेक प्लस की बैठ​क के बाद एक बार फिर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में ईंधन की कीमतों में तेजी आ सकती है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं,

दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपये और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर है.
बैंगलूरु में पेट्रोल 87.04 रुपये और डीजल 78.87 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 84.06 रुपये और डीजल 74.82 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 82.39 रुपये और डीजल 74.97 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 83.98 रुपये और डीजल 74.74 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 86.75 रुपये और डीजल 79.51 रुपये प्रति लीटर है.

Related Articles

Back to top button