LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म
आज लोहड़ी का त्योहार हर तरफ मची धूम। …
आज देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है और कल 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.
इन दो त्योहारों का सर्दियों के मौसम में खास महत्व है और इनके जरिए मौसम के बदलने की शुरुआत भी होती है.लोहड़ी का त्यौहार आग जलाकर और इसके चारों ओर परिक्रमा व पूजा करके मनाया जाता है.
ये त्योहार सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता है. लोग पूजा के दौरान आग में मूंगफली रेवड़ी, पॉपकॉर्न और गुड़ चढ़ाते हैं.
लोहड़ी के पावन मौके पर लोग रबी की फसल यानि गेहूं, जौ, चना, मसूर और सरसों की फसलों को आग को समर्पित करते हैं. इस तरीके से देवताओं को चढ़ावा और धन्यवाद दिया जाता है.
मकर संक्रांति के दिन लोग सुबह उठकर स्नान ध्यान करते हैं. नदी तट पर स्नान करना भी शुभ माना जाता है. इसके बाद लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं. साथ ही साथ दान पुण्य भी करते हैं.