सेंसेक्स में दिखी 250 अंकों से ज्यादा की तेजी जाने निफ्टी के क्या है हाल ?
सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं निफ्टी भी 90 अंक तेजी के साथ कारोबार करती दिखी. सेंसेक्स नया ऑल टाइम हाई बनाते हुए 49795.19 का हाई बना चुका है.
वहीं निफ्टी 14653.35 का नया ऑल टाइम हाई लगा चुका है.आज फिर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 49763.93 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 14639.80 के स्तर पर खुला है.
शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार बना हुआ है. हर रोज मार्केट नई ऊंचाई छू रहा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल घरेलू गतिविधियों से बाजार में तेजी बनी हुई है.
मंगलवार को सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन बाद में यह गिरावट से उबरते हुए 49,569.14 अंक के रिकार्ड स्तर तक चला गया. आखिर में 247.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,517.11 अंक के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में लिवाली के जोर से यह तेजी आई. वहीं निफ्टी 78.70 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,563.45 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 14,590.65 अंक के रिकार्ड स्तर तक गया.
घरेलू शेयर बाजार में सुधार के रुख और डॉलर सूचकांक के कमजोर रहने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.71 प्रतिशत बढ़कर 56.61 डालर प्रति बैरल हो गया.