LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से की मुलाकात

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है. ये मुलाकात आज शरद पवार के घर पर ही हुई है.

सोनू सूद की इस मीटिंग को बीएमस के उस नोटिस से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें एक्टर के खिलाफ अवैध निर्माण का मामला दर्ज हुआ है.

बीएमसी ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया. इसी मामले को लेकर बीएमसी ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

NCP चीफ शरद पवार से एक्टर सोनू सूद ने की मुलाकात, BMC ने भेजा था अवैध निर्माण का नोटिस

इसके बाद सोनू सूद मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 13 जनवरी तक एक्टर की इमारत पर बीएमसी द्वारा किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

बीएमसी ने पिछले साल अक्टूबर में सोनू सूद को नोटिस जारी किया था. उस नोटिस को सोनू सूद ने दिसंबर 2020 में दिवानी अदालत में चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी.

इसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया. हाई कोर्ट ने बीएमसी को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था. बीएमसी ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को दाखिल हलफनामे में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ‘आदतन अपराधी’ हैं

Related Articles

Back to top button