हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10-12वीं की डेटशीट की जारी
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए प्रोविजनल डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने इस प्रोविजनल डेटशीट पर लोगों से सुझाव और आपत्तियां भी आमंत्रित की है.
जी लोगों को बोर्ड परीक्षा की डेट से कोई सुझाव और आपत्ति है तो वे अपनी आपत्तियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए hpbose2011@gmail.com मेल आईडी के द्वारा 10 फऱवरी 2021 तक उससे पहले अपनी आपत्ति भेज सकते हैं.
यह जानकरी प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को दी है. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने प्रोविजनल डेट शीट जारी करते हुये कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 से आयोजित की जायेगी. शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि 10वीं और 12वीं की प्रक्टिकल परीक्षाएं 15 से 30 अप्रैल के बीच कराई जाएंगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की टेंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक दसवीं क्लास की परीक्षाएं और रेगुलर & ओपन स्कूल की परीक्षाएं 5 मई 2021 से शुरू होंगी जो कि 20 मई 2021 तक चलेंगी. वहीँ कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 को शुरू होंगी और 29 मई 2021 को समाप्त होंगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं प्रथम पाली में और बारहवीं की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होंगी.
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता के मुताबिक़ एचपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की फाइनल डेटशीट प्राप्त हुए सुझावों और आपत्तियों के बाद ही जारी की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी हिमाचल प्रदेश में नॉन बोर्ड परीक्षाएं {कक्षा 9 व 11} 10 अप्रैल 2021 से आयोजित कराई जा सकती हैं. परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.