जाने क्या है आज सेंसेक्स और निफ्टी के हाल ?
लगातार जोरदारी तेजी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स अब 50,000 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से बस 300 प्वाइंट ही दूर है. बुधवार को सुबह के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है.
बैंक निफ्टी भी आज 1 फीसदी की बढ़त के साथ 32,683 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. बैंकिंग स्टॉक्स में आज ICICI Bank 2 फीसदी, Axis Bank 1 फीसदी चढ़ा है.
सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा 4 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज सेंसेक्स पिछले दिन के 49,728 अंक से 200 अंक चढ़कर कारोबार करते नजर आ रहा है. वहीं, निफ्टी भी 0.6 फीसदी बढ़त के साथ 14,636 अंक पर ट्रेड कर रहा है.
सुबह 11 बजे तक निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,611 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, बीएसई सेंसेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 49,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारती एयरटेल के अलावा टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.