एशिया कप: टीम इंडिया का एलान, कोहली को आराम, इस युवा को मिली पहली बार जगह
एशिया कप 2018 के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में विराट के नहीं खेलने पर रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान रहेगी। इस टीम में एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिनका नाम है खलील अहमद
कोहली कमर की तकलीफ से जूझ रहे हैं और अगले तीन महीने में छह टेस्ट और खेलने हैं जिनमें दो वेस्टइंडीज और चार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शामिल हैं। चयनकर्ताओं को कोहली के कार्यभार को लेकर भी एहतियात बरतनी होगी।
कौन है खलील अहमद
खलील अहमद राजस्थान के तेज गेंदबाज है। टोंक जिले के इस खिलाड़ी ने हाल में 4 देशों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था। खलील ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच में 2 विकेट और 17 लिस्ट ए करियर में 28 विकेट लिए हैं। खलील इस साल आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, शर्दुल ठाकुर, खलील अहमद