LIVE TVMain Slideकेरलदेश

जेपी नड्डा आज तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे पर जाने पूरा कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पोंगल के अवसर पर तमिलनाडु का दौरा करेंगे और जल्लीकट्टू से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

चूंकि तमिलनाडु में आगामी मई-जून में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये ही कि क्या आज पोंगल के त्योहार के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस ने इनकी तैयारी शुरू कर दी है.

पोंगल के अवसर पर दोनों पार्टियों के नेताओं का एक साथ तमिलनाडु का दौरा करना आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य से देखा जा रहा है.

जेपी नड्डा अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की शाम 4 बजे चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर शाम पांच बजे एक पोंगल समारोह में शामिल होंगे.

तमिलनाडु में बीजेपी का सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन है लेकिन दोनों दलों के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. हाल ही में वेल यात्रा को लेकर बीजेपी और एआईएडीएम के मतांतर खुलकर सामने आए थे.

तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. वर्तमान में यहां ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कणगम की सरकार है और पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में AIADMK ने 136 और मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं. यहां बहुमत के लिए 118 सीटें चाहिए

Related Articles

Back to top button