अभिनेत्री मोनालिसा का गाना जहगे पे जाता ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा। …
एक्ट्रेस मोनालिसा और फेमस एक्यर पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने नाम है. फिल्मों में ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी पहचान बनाई है. साथ ही भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और मोनालिसा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
हाल ही में पवन सिंह और मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाने में पवन सिंह और मोनालिसा धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को अवाज खुद पंवस सिंह और कल्पना ने दी है. विनय बिहारी ने इस गाने को लिखा और म्यूजिक दिया है
वहीं पवन सिंह और मोनालिसा का ये गाना इंटरनेट पर पर छाया हुआ है साथ ही लोग इस गाने को बार-बार देखना भी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को विनस भोजपुरी से साल 2019 में यूट्यूब पर शेयर किया था.
आपको बता दें, इस गाने को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह ने अपनी करियर की शरुआत अपनी आवाज से की थी. उसके बाद धीरे-धीरे अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. आज पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर के साथ अभिनेता भी हैं.
भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों टीवी सीरियल ‘नज़र’, ‘नमक इस्क का’ में नज़र आ चुकी हैं. हाल ही में मोनालिसा बिग बॉस सीजन 14 में दिखाई दी थीं.
उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है. भले ही इन दिनों मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन उनका नाम आज भी भोजपुरी फिल्मों में मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है.