किसान यूनियन सरकार के साथ करेंगे आज बैठक
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के साथ आज बैठक जरूर कर रहे हैं, लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है. हम सिर्फ कृषि कानूनों की वापसी चाहते हैं. साथ ही हमारी फसलों को MSP की कानूनी गारंटी मिले.
मोदी सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों के आंदोलन का आज 51वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के साथ किसानों का गतिरोध सुलझाने के लिए 4 सदस्यीय कमिटी बना दी है.
इस बीच आज किसान नेताओं की सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता होने जा रही है. दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होने वाली इस बैठक को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जताई
कि इसमें लागू हुए नए कृषि कानूनों के बारे में सकारात्मक चर्चा होगी तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान नेताओं के साथ खुले मन से बातचीत करने के लिए तैयार है.
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 50वें दिन भी जारी है। #FarmersProtest pic.twitter.com/bMSC9qEvpn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2021
इधर, किसान यूनियन ने भी कहा है कि वे शुक्रवार को निर्धारित बातचीत में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि बातचीत जरूरी है ताकि इस गतिरोध का हल और आंदोलन खत्म किया जा सके.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि “देखते हैं, कल क्या होता है. हमारी बैठकें सरकार के साथ तब तक जारी रहेंगी, जब तक हमारा विरोध खत्म नहीं होता. हम सरकार के साथ बैठकों का विरोध नहीं करेंगे.