रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई तस्वीरें की ट्वीट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. रेलवे की संस्था रेल डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के भविष्य की चार तस्वीरें जारी की थीं.
लेकिन गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी तीन नई तस्वीरें ट्वीट की हैं जो कि पहले की तस्वीरों से थोड़ा अलग मॉडल की हैं.
दरअसल आरएलडीए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इसके आस पास की 88 एकड़ ज़मीन का बिल्कुल नए और अत्याधुनिक ढंग से डेवलपमेंट करने जा रहा है, जिसका काम अभी शुरू नहीं हुआ है.
ये प्रॉजेक्ट अभी शुरुआती बिडिंग देने की प्रक्रिया में है. इसलिए इन दो मॉडलों में से किसी एक मॉडल को अंतिम रूप दिया जाना है.
Envisaging an enriched passenger experience with complete integration of different modes of transport, take a look at the future of New Delhi Railway Stationhttps://t.co/QSX4m9LKpy pic.twitter.com/cbr2AtxZaY
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 14, 2021
दोनों ही मॉडल एक से बढ़ कर एक हैं. दोनों के लुक में बहुत ज़्यादा अंतर नहीं है. दोनों ही मॉडलों में से जो भी अंतिम हो लेकिन उसमें आधारभूत सुविधाएँ एक ही होंगी जिनका ख़ाका आरएलडीए ने तय कर लिया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के जिस मॉडल की तीन तस्वीरों को ट्वीट किया है, उसी मॉडल के फ़ाइनल होने की सम्भावना है. रेल मंत्री ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें से एक तस्वीर में मॉडल का भीतरी हिस्सा भी दिखाया गया है.