LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशव्यापार
राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, सौरिख-कन्नौज के भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये स्वीकृत
प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान, सौरिख-कन्नौज के भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सौरिख-कन्नौज के भवन निर्माण अन्तर्गत अवशेष धनराशि 424.98 लाख रुपये में से 50 लाख रुपये (रूपये पचास लाख मात्र) की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में करते हुए व्यय किये जाने की स्वीकृति शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की हैं।
शासनादेश के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सौरिख कन्नौज के भवन निर्माण हेतु मूल्यांकित लागत 840.98 लाख रुपये के सापेक्ष अब तक कुल 416 लाख रुपये की स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है।