उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए होने वाले चुनाव हेतु आज 02 नामांकन पत्र खरीदे गए
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 30 जनवरी 2021 को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज चैथे दिन 02 नामांकन पत्र खरीदे गए।
विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी श्री बृज भूषण दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र 18 जनवरी, 2021 तक विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में स्थापित निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं।
अब तक कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
श्री दूबे ने बताया कि 16 जनवरी दिन शनिवार को भी कार्यालय खुला रहेगा और इच्छुक प्रत्याशी इस दिन भी नामांकन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच हेतु 19 जनवरी 2021 की तिथि नियत की गई है । नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2021 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।