उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड: खाई में गिरी श्रमिकों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली, एक की गई जान, सात घायल

टिहरी चम्बा-रानीचोरी-नकोट मोटर मार्ग पर चामनी गांव के पास बीती रात हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो गंभीर घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि शुक्रवार रात को ट्रेक्टर ट्रॉली सड़क से लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से श्रमिक गोपाल (21 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं, हादसे में सात श्रमिक घायल हुए हैं। ये सभी नेपाली मूल के मजदूर थे। ये सभी टिहरी के सेमल्टा तहसील के चामनी गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को बौराड़ी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें से दो गंभीर घायलों तिलक(29 वर्ष), गणेश(17 वर्ष) को एम्स रेफर कर दिया गया है।

घायलों के नाम

-कुल बहादुर उम्र 30 वर्ष

-गोपाल उम्र 29 वर्ष

-मदन उम्र 26 वर्ष

-सुनील उम्र 16 वर्ष

-रमेश उम्र 21 वर्ष

(ये सभी लोग ग्राम-चामनी सेमल्टा तहसील(टिहरी) के रहने वाले हैं।

पाले में फिसली कार 

मसूरी-केंपटी रोड पर पुराने चकराता टोल के समीप सड़क पर जमे पाले के ऊपर केंपटी की ओर जा रही वैगनआर कार पलट गई। हादसे में कार सवार दोनों लोग सुरक्षित हैं। वे कार से उतरकर बस में सवार होकर बड़कोट की ओर चले गए।

Related Articles

Back to top button