बिहार : बर्फीली हवाओं से बिहार में बढ़ी ठिठुरन
वातावरण में पसरा कोहरा, आकाश में छाए छिटपुट बादल व पश्चिम की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं ने बिहार में पारा गिरा दिया है. आलम यह है कि ठिठुरन व कनकनी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मौसमविदों के अनुसार अगले दो दिनों तक सूबे में ठंड इसी तरह पड़ती रहेगी. अगले दो दिन अधिकतम तापमान में और गिरावट की उम्मीद है. हालांकि मौसम विभाग ने राज्य में अभी शीतलहर की स्थिति से इनकार किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी हिस्से में जहां उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं कनकनी लेकर आ रही हैं, वहीं दक्षिणी भाग में पुरवइया हवा नमी लेकर आ रही है.
मौसमविदों के अनुसार प्रदेश के उत्तरी भाग में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे उत्तर बिहार के कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. नमी की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट की स्थिति नहीं आएगी, लेकिन दक्षिणी भाग में ठंड बरकरार रहेगी.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश के उत्तर-पश्चिम भाग से बह रही बर्फीली हवा की गति 18 किमी प्रति घंटे से भी अधिक है. पर्वतीय भागों में बर्फबारी की वजह से उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं गलन लेकर आ रही हैं.
पारा गिरने के कारण अभी भीषण ठंड जारी रहेगी. इससे कनकनी व ठिठुरन बढ़ेगी और दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान में कुछ अंकों की गिरावट आ सकती है.