बीता अगस्त प्रदेश में विद्युत उत्पादन के लिहाज से उपलब्धि भरा रहा। उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) की छह बड़ी विद्युत परियोजनाओं में अगस्त में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन हुआ है। इनमें मनेरी भाली (द्वितीय) जल विद्युत, छिबरो विद्युत गृह, खोदरी विद्युत गृह, ढकरानी विद्युत गृह, ढालीपुर विद्युत गृह, शारदा विद्युत गृह (लोहियाहेड) परियोजनाएं शामिल हैं।
यूजेवीएन के प्रबंध निदेशक एसएन वर्मा ने बताया कि उत्तरकाशी में स्थापित 304 मेगावाट की मनेरी भाली (द्वितीय) जल विद्युत परियोजना के धरासू विद्युत गृह में अगस्त में सर्वाधिक 201.473 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन हुआ है। इससे पहले अगस्त में 197.160 मिलियन यूनिट सर्वाधिक आंकड़ा था।
इसी तरह छिबरो विद्युत गृह में 140.492 मिलियन यूनिट, खोदरी विद्युत गृह में 59.722 मिलियन यूनिट, ढकरानी विद्युत गृह में 21.428 मिलियन यूनिट रिकॉर्ड बिजली उत्पादन हुआ है। बताया कि ढालीपुर विद्युत गृह में 32.389 व ऊधमसिंहनगर स्थित शारदा विद्युत गृह (लोहिया) में 30.456 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया है, जो अभी तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय अधिकारी-कर्मचारियों को जाता है। मशीनों के बेहतर रखरखाव, संचालन व कार्यकुशलता के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है