बिग बॉस-14: सुशांत से हुई अभिनव शुक्ला की हुई तुलना, ट्विटर पर छाया #BB14HeroAbhinav
बिग बॉस 14 के घर में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रही है। इसी बीच शो के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अभिनव शुक्ला, शो की शुरुआत से ही काफी शांत और सुलझे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि घर के कंटेस्टेंट ने इसे उनकी कमजोरी बताई है। लेकिन अभिनव के इस व्यवहार ने बाहर बैठे ऑडियंस का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभिनव की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की जाने लगी है।
अभिनव शुक्ला शो के शुरुआती दिनों से ही घर के सदस्य हैं। साथ ही वो गेम में 100 दिनों से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। वहीं अभिनव की इस उपलब्धि को घरवाले उनकी किस्मत बताते हैं। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट्स अक्सर ही अभिनव के शो में आगे बढ़ने की वजह उनकी पत्नी रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी को बताते आए हैं। हालांकि घरवालों के अनुमान पर ऑडिंयस ने पानी फेर दिया है। अभिनव शुक्ला की पॉपुलैरिटी का डंका सोशल मीडिया पर भी बजने लगा है। यूजर्स लगातार ट्वीट कर अभिनव के संयम और शांत व्यवहार की सराहना कर रहे हैं। साथ ही अभिनव को लोग जैंटलमैन भी बता रहे हैं।
https://twitter.com/NiketanPrusty/status/1350052350526947328?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1350052350526947328%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dcb7145f1731b4c328f8e4d2201854ceaschema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2FNiketanPrusty%2Fstatus%2F13500523505269473283Fs3D20image%3D
Their hearts are so pure and love so sweet !
They love each other more with every heartbeat !!RubiNav ♡♡
BB14 HERO ABHINAV pic.twitter.com/D206ehZ7yR
— Riya (@RubinaDfan) January 15, 2021
I know Abhinav and Rubina's relationship is real because it is also the way my husband and I interact with each other.
BB14 HERO ABHINAV
— Free spirit (@mermiee) January 15, 2021
इतना ही नहीं रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के रिश्ते का मजाक उड़ाने वालों को भी यूजर्स ने जमकर फटकार लगाई है। ऑडियंस का मानना है कि दोनों एक दूसरे को कितना प्यार करते हैं। ये पर्दे पर साफ नजर आता है। इसके लिए घरवालों को अपनी राय बनाने की कोई जरूरत नहीं है।
“Have the courage to follow your heart and intuition. They somehow know what you truly want to become.”
BB14 HERO ABHINAV@OrmaxMedia @ColorsTV @rahulbhoj007 @BiggBoss pic.twitter.com/gtPj2q3d9u
— Raj Singhaniya (@BeingRajHina) January 15, 2021
बता दें कि पिछले हफ्ते जैस्मिन भसीन घर से बेघर हुई हैं। उस दौरान अभिनव शुक्ला भी नॉमिनेटेड थें, लेकिन ऑडियंस ने अभिवन को ज्यादा वोट और प्यार देकर नॉमिनेशन से बचा लिया। इसके साथ ही सलमान खान ने भी खुलासा किया कि अभिनव और रुबीना सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टॉप कंटेस्टेंट हैं।