सभी शुभ कार्यों में संगीत का अति महत्वपूर्ण स्थान: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हमारी भारतीय परम्परा में सभी शुभ कार्यों में संगीत का अति महत्वपूर्ण स्थान है। संगीत हर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों का अहम हिस्सा होता है।
संगीत से मानव का मन प्रफुल्लित होने के साथ ही आस-पास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है।
विधायी एवं न्याय मंत्री आज अपने सरकारी आवास 9 राजभवन काॅलोनी में लखनऊ बैण्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगीत से जुड़े लोग भी हमारे समाज के आवश्यक अंग हैं।
इनकी समस्याओं को दूर करना भी हमारी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने इस अभिनंदन कार्यक्रम में जिन समस्याओं की ओर इंगित किया है, उस पर गम्भीरता से विचार करके उसको दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
लखनऊ बैण्ड के एसोसिएशन के महामंत्री श्री गोविन्द गौतम ने मा0 मंत्री जी का अभिनंदन किया और अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की।
इस अवसर पर लखनऊ बैण्ड एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।