मिशन रोजगार’ प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक युवा को रोजगार देने की मुहिम को बल देने वाला मजबूत कदम हैं– कपिल देव अग्रवाल
मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद रोजगार मेला’’ एवं नियुक्ति पत्र वितरण सामारोह का आयोजन श्रीराम काॅलेज के परिसर मुजफ्फरनगर में किया गया।
उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुये वृहद रोजगार मेले में तकरीबन 6 हजार से अधिक अभ्यर्थियांे द्वारा पंजीकरण कराया गया।
इस अवसर पर 56 कम्पनियो ने जनपद के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया जिसमें 22 कंपनिया मुजफ्फरनगर एंव 34 कंपनिया अन्य राज्यों से रोजगार मेले में सम्मिलित रही।
इस मौके पर 3328 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार पर विभिन्न पदों पर कार्य करने के लिये चयनित युवाआंे को मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि ‘मिशन रोजगार’ उत्तर प्रदेश सरकार की प्रत्येक युवा को रोजगार देने की मुहिम को बल देने वाला मजबूत कदम हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को एक बेहतर जीवन यापन के लिये हुनर से परिपूर्ण होना बेहद आवश्यक है।
यही उसके भविष्य को आकार देने व सपने को साकार करने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के मुश्किल समय में भी एक लाख युवाओं को रोजगार सृजन करने का कार्य किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नारी शक्ति का आहवान करते हुये कहा कि वर्तमान समय में लड़कियाॅं न सिर्फ हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत के बल पर सफलता के शीर्ष को छू रही है
वहीं दूसरी ओर समाज के लड़कियों के प्रति भेद-भाव वाले दृष्टिकोण को भी बदलने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें महिलायें अपनी भागीदारी न निभा रही हो।
अब बदलते वक्त के परिपेक्ष्य में अभिभावक अपनी बेटियों को भी बेटों के समान हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिये बढावा दे रहे है। जिसकी झलक आयोजित वृहद रोजगार मेले में देखने को मिली जहाॅं बेटियों ने अधिक संख्या में रोजगार प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।