LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर का आज 76 वा जन्मदिन

बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और कवि जावेद अख्तर का आज जन्मदिन है. वह आज 76 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 17 जनवर की 1945 को हुआ था. फिल्मों में गीत लिखने और कविताओं के लिए उन्हें पद्मश्री, पद्म भूषण, साहित्य अकादमी अवार्ड और पांच राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से नवाजा जा चुका है. वह अब भी काफी एक्टिव हैं और हर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.

फिल्मों के लिए गीत और स्क्रिप्ट लिखने से पहले जावेद अख्तर क्लैपर बॉय का काम करते थे. गीत और कविताएं लिखने के अलावा जावेद अख्तर ने ‘शोले’, ‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के लिए जावेद-सलीम के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा है.

जावेद ने सबसे पहले ‘अधिकार’ और ‘अंदाज’ फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी. लेकिन साल 1982 में उनके बीच कोर्डिनेशन खत्म हो गया. दोनों ने कुल 24 फिल्में साथ की. इसके बाद दोनों ने अलग-अलग काम किया.

जावेद अख्तर ने रोमांटिक गानों से लेकर दर्द भरे और समााजिक मुद्दों पर गाने और कविताएं लिखी हैं. जावेद अख्तर फिल्म के डायलॉग राइटर थे. पहली बार उन्हें लिखने का ऑफर तब दिया था

जब ऑरिजनल डायलॉगन मौजूद नहीं थे भारतीय साहित्य, सिनेमा और म्यूजिक में अमूल्य योगदान देने के लिए कई सम्मान मिले. जावेद अख्तर समाजिक और राजनीतिक एक्टिविस्ट और रिचर्ड डॉकिन्स अवार्ड विनर भी हैं.

ये पॉपुलर गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. इस गाने में अमिताभ बच्चन और रेखा है. ये सॉन्ग फिल्म सिलसिला का है. बतौर गीतकार ये जावेद अख्तर की पहली फिल्म थी.

फिल्म जोधा अकबर के इस गाने को ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया है. इसे सोनू निगम ने गाया.लोगों को दिल के छू लेने वाले इस सॉन्ग में जिंदगी के जीने का तरीका बताया गया. इसे शाहरुख खान पर फिल्माया गया और इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी.

फिल्म 1942: ए लव स्टोरी के इ सॉन्ग का म्यूजिक आरडी बर्मन ने दिया और इसको कविता कृष्णमूर्ति ने गाया. ये सॉन्ग अनिल कपूर और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया.

जावेद अख्तर द्वारा लिखे इस सॉन्ग ने देश की सीमाओं को भी पार किया और बताया कि बॉर्डर सिर्फ इंसानों ने बनाएं. पंछी, नदी, हवा और आसमान की कोई सीमा नहीं है. ये सॉन्ग फिल्म ‘रिफ्यूजी’ के लिए लिखा था.

Related Articles

Back to top button