अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल होने वाली है शुरू मिलेंगी 80% तक की छूट
अमेज़न की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 20 जनवरी को होगी. सेल तीन दिनों के लिए रखी जाएगी, जिसका आखिरी दिन 23 जनवरी को होगा. अमेज़न अपने प्राइम मेंबर्स के लिए इस सेल को 24 घंटे पहले यानी कि 19 जनवरी को लाइव कर देगा.
सेल शुरू होने से पहले सेल में मिलने वाले कुछ ऑफर्स और टॉप डील्स का पता चल गया है. सेल के लिए अमेज़न ने कुछ बैंक के साथ पार्टनरशिप भी की है, जिससे ग्राहकों को अडिशनल फायदा दिया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक सेल से खरीदारी करने पर ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI, Bajaj Finserv EMI कार्ड, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ज, अमेज़न पे लेटर और सेलेक्ट Debit और Credit card से पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट दिया जाएगा.
सेल में स्मार्टफोन और एसेसरीज़ की खरीद पर 40% तक की छूट दी जा रही है, और 18 महीने के लिए No-Cost EMI के साथ एक्सचेंज ऑफर पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
सेल में सैमसंग गैलेक्सी M02s, Redmi 9 Power, Mi 10i और Galaxy S21 को बैंक ऑफर्स के साथ घर लाया जा सकता है. वहीं अमेज़न ने iPhone 12 mini, OnePlus 8T, Samsung Galaxy M51, Samsung Galaxy M31s, Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 को सस्ते में टीज़ किया है.
सेल में सैमसंग गैलेक्सी M51 को लिमिटेड टाइम के लिए 8,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.. वहीं ऐपल आईफोन 12 mini पर पहली बार डिस्काउंट दिया जाएगा. अमेज़न ने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि सेल में वीवो स्मार्टफोन्स पर 30% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा, साथ ही
इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं. दूसरी तरफ ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर भी ग्राहक 30% तक की छूट पा सकते हैं, साथ ही इसपर 12 महीने के लिए no-cost EMI ऑप्शन भी दिया जाएगा.
स्मार्टफोन्स के अलावा मोबाइल एससेरीज़ की बात करें तो इसे 69 रुपये के शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. वहीं पावर बैंक्स को ग्राहक 80% के डिस्काउंट पर और हेडसेट को 179 रुपये के शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.