LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार राज्य के 15 जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में

बिहार के लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं. राज्य के 15 जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए पटना समेत 15 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है.

राज्य के दक्षिण मध्य भाग पटना, गया, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, नवादा और राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग बक्सर, भोजपुरऔरंगाबाद,रोहतास, भभुआ, जहानाबाद और अरवल में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है.

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अगले 24 घंटों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के अलावा पूर्णिया में कोल्ड डे घोषित किया गया है.

गौरतलब है कि दो दिन लगातार अधिकतम तापमान के सामान्य से चार या इससे अधिक डिग्री तक कम होने की स्थिति में मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे की घोषणा की जाती है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अगले 24 घंटे तक लोगों को कड़ाके की ठंड से बचने की सलाह दी गई है. फारबिसगंज में ठंड की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यहां ठंड की स्थिति पिछले 24 घंटे में और ज्यादा वृद्धि हो गई है. रविवार को भी जिले में भारी ठंड की स्थिति बनी रही. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान डेहरी में पांच डिग्री सेल्सियस बना रहा.

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में आंशिक सुधार होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार नहीं हैं. भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी.

अधिकतम तापमान में आंशिक सुधार रहेगा.सूबे में पूर्वा हवा का प्रभाव है. राज्य भर में हल्का मध्यम कोहरा छाया रहेगा. सूबे में बादलों के छाए रहने की स्थिति से कई जगहों पर धूप नहीं निकल रही है. लगातार मौसम की ऐसी स्थिति बने रहने से अधिकतम पारा सामान्य से काफी नीचे आ गया है. हालांकि अब पारे के इससे नीचे आने के आसार नहीं है.

पिछले 24 घंटे में पटना और गया में दशमलव अंकों में अधिकतम तापमान ऊपर आया है जबकि भागलपुर और पूर्णिया में एक से डेढ़ डिग्री तक पारा ऊपर चढ़ा है. पटना, पूर्णिया और भागलपुर में न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हुई. गया में न्यूनतम पारा एक डिग्री बढ़ा है.

Related Articles

Back to top button