प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेट्रो परियोजनाओं का किया भूमि पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात को दो और तोहफे दिए. पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि पूजन किया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुएइस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर और अन्य शहरों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरायण की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है. देश में मेट्रो मार्ग को मजबूत किया जा रहा है.
Best example to see difference b/w approach of previous govts & work of current govt is the expansion of metro rail network across country. Before 2014, only 225 kms of metro line became operational in 10-12 yrs. In last 6 yrs, over 450 kms of metro network became operational: PM pic.twitter.com/schAthArBU
— ANI (@ANI) January 18, 2021
इससे सूरत के व्यापारिक नेटवर्क आपस में जुड़ेंगे. आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है. ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा 2014 से पहले के 10-12 साल में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है.
अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा. सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा.
उन्होंने कहा आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे विकसित होता शहर भी है. दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं.
Ahmedabad and Surat are receiving very important gifts today. Metro will further strengthen the connectivity in two major business centres of the country – Ahmedabad and Surat: PM Modi at the 'Bhoomi Pooja' of Ahmedabad Metro Rail Project Phase-II & Surat Metro Rail Project pic.twitter.com/e258uM3CiC
— ANI (@ANI) January 18, 2021
आज हम शहरों के परिवहन को एक इंटीग्रेटेड सिस्टम के तौर पर विकसित कर रहे हैं. यानी बस, मेट्रो, रेल सब अपने अपने हिसाब से नहीं दौड़ें, बल्कि एक सामुहिक व्यवस्था के तौर पर काम करें, एक दूसरे के पूरक बनें
सूरत मेट्रो रेल परियोजना की सरथना से ड्रीम सिटी तक पहले गलियारे की कुल लंबाई 21.61 किलोमीटर है, जिसमें से 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi performs 'Bhoomi Poojan' of Ahmedabad Metro Rail Project Phase-II and Surat Metro Rail Project via video conferencing. pic.twitter.com/bcm66aQSR6
— ANI (@ANI) January 18, 2021
यह गलियारा 20 स्टेशनों – सरथना, नेचर पार्क, कपोदरा, लाभेश्वर चौक एरिया, सेंट्रल वेयर हाउस, सूरत रेलवे स्टेशन, मस्कटी हॉस्पिटल, गांधी बाग, मजूर गेट, रूपाली कनाल, ड्रीम सिटी को जोड़ता है.