सिंचाई एवं जलसंसाधन द्वारा किया गया ड्रेजिंग के कार्य का अभिनव प्रयोग
प्रदेश के नदियों में वर्षाकाल के समय अत्याधिक मात्रा में सेडीमेंटेशन ले जाने के कारण शोध के निर्माण के फलस्वरूप नदी के बैंकों पर अत्याधिक दबाव को कम करने के दृष्टिगत शोल के मध्य चैनलाईजेशन का कार्य ड्रेजर किया जा रहा है। इसके कारण नदी के बैंको में कटान को न्यूनतम किया गया।
सिंचाई एवं जलसंसाधन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यह प्रयोग जनपद गोंडा में घाघरा नदी पर स्थित एल्गिन-चरसरी तटबंध, बलरामपुर में ग्राम चन्दापुर, बस्ती में कयावरी रामपुर एवं कटारियों चाॅदपुर, गोरखपुर में खड़गपुर, शाहपुर, सोपाई भगनी एवं मलौनी ग्राम के निकट लहसड़ी में किया गया। इसी प्रकार जनपद कुशीनगर में अहिरौलीदान के निकट ड्रेजिंग के कार्य सफल रहे।
सिंचाई एवं जलसंसाधन के अनुसार ड्रेजिंग के फलस्वरूप वर्षाकाल में बांधों पर दबाव न्यूनतम रहते हुए वर्षाकाल के उपरान्त उक्त क्षेत्र में सिल्टेशन होना दृष्टिगत हुआ। जिसके फलस्वरूप कृषि भूमि का रेस्टोरेशन हुआ