LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश
राजधानी दिल्ली में ठंड का असर अभी भी जारी कोहरे की मोटी परत छाई
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कई दिनों से शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. वहीं मंगलवार को भी दिल्ली में सुबह कोहरे की मोटी परत छाई रही.
दिल्ली के लोधी रोड समेत अन्य इलाकों में भी सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता लगभग शून्य तक पहुंच गई.घने कोहरे के कारण यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. वाहन सड़क पर रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं.
सिंघू बॉर्डर पर भी कोहरे की मोटी परत छाई रही. बता दें कि यहां पर किसान हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.