LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्ली में तीन तलाक का मामला आया सामने। …

तलाक को लेकर नए कानून के बनने से भारत में वैसे तो अब तीन तलाक पर लगाम लगने लगा है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी तलाक से जुड़े कुछ मामले सामने आ रहे हैं.

तलाक का ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से आ रहा है जहां एक महिला को जून 2020 में उसके पति ने बेटे को जन्म नहीं देने के कारण ट्रिपल तलाक दे दिया.

इस संबंध में पीड़िता हुमा हाशिम अदालत का दरवाजा खटखटाया है. महिला ने बताया कि तलाक के बाद पति ने रखरखाव के लिए भत्ता देने से भी इनकार कर दिया. इस दंपति की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 20 और 18 साल है.

महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा से एक बेटा चाहता था जिसके चलते महिला को कई गर्भपात से भी गुजरना पड़ा. महिला ने आगे बताया कि एक दिन उसका पति बेटी को मार रहा था, लेकिन जब महिला ने उसे बचाने की कोशिश की, तो पति ने पीड़िता को लात मार दी.

ट्रिपल तलाक दे दिया. महिला ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं जब हमने भत्ता मांगा तो इस पर भी उसने कुछ नहीं दिया. ऐसे में महिला ने अब कोर्ट का रुख किया है.

Related Articles

Back to top button