राजधानी दिल्ली में तीन तलाक का मामला आया सामने। …
तलाक को लेकर नए कानून के बनने से भारत में वैसे तो अब तीन तलाक पर लगाम लगने लगा है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी तलाक से जुड़े कुछ मामले सामने आ रहे हैं.
तलाक का ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली से आ रहा है जहां एक महिला को जून 2020 में उसके पति ने बेटे को जन्म नहीं देने के कारण ट्रिपल तलाक दे दिया.
इस संबंध में पीड़िता हुमा हाशिम अदालत का दरवाजा खटखटाया है. महिला ने बताया कि तलाक के बाद पति ने रखरखाव के लिए भत्ता देने से भी इनकार कर दिया. इस दंपति की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 20 और 18 साल है.
He always wanted a son & made me undergo several abortions. He was hitting my daughter one day. When I tried to save her, he kicked & spat on me. He gave me triple talaq. We tried to file a complaint but Police paid no heed. We asked for allowance but he gave nothing: Huma Hashim https://t.co/0cEE5v1w35 pic.twitter.com/80K3cM3UJo
— ANI (@ANI) January 19, 2021
महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा से एक बेटा चाहता था जिसके चलते महिला को कई गर्भपात से भी गुजरना पड़ा. महिला ने आगे बताया कि एक दिन उसका पति बेटी को मार रहा था, लेकिन जब महिला ने उसे बचाने की कोशिश की, तो पति ने पीड़िता को लात मार दी.
ट्रिपल तलाक दे दिया. महिला ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं जब हमने भत्ता मांगा तो इस पर भी उसने कुछ नहीं दिया. ऐसे में महिला ने अब कोर्ट का रुख किया है.