LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाई गई कोरोना स्ट्रेम जांचने के लिए नई पोर्टेबल मशीन

कोरोना के नए स्ट्रेम को लेकर सरकार की ओर से काफी अहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर खास एयरपोर्टों पर विशेष निगरानी हो रही है.

इसी को लेकर अब दिल्ली के हवाई अड्डे पर नए स्ट्रेन की पहचान करने वाली पोर्टेबल मशीन को लगाया गया है. इसकी मदद से दो दिन में ही स्ट्रेन की पहचान हो जाएगी.

बताया गया है कि अभी तक विदेश से आए मरीजों में कोरोना वायरस के प्रकार की पहचान होने में सात दिन का समय लग रहा था. इतने समय तक सभी पॉजिटीव मरीजों को एक जगह केंद्र में रहना पड़ता था.

अब नया स्ट्रेन जिस मरीज में होगा नई मशीने से उसका समय से पता लगा लिए जाने में मदद मिलेगी. यह मशीन स्पाइस हेल्थ और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स व इंटेग्रेटिव बायोलॉजी ने लगाई है. इसे मल्टीलेवल कार पार्किंग कोरोना जांच लैब में लगाया गया है.

बताया जा रहा है कि 26 जनवरी से अमेरिका जाने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रियों को सफर के 72 घंटे के भीतर कोरोना आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी है.

जांच रिपोर्ट न होने पर लोगों को अपनी स्वास्थ्य लाभ या ठीक होने के दस्तावेज पेश करने होंगे. नई मशीन से इसमें लोगों को रिपोर्ट मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Related Articles

Back to top button