देश में कोरोना के 24 घंटे में आये 10 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार 837 मामले हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 64 नए केस मिले. इस दौरान 17 हजार 411 लोग रिकवर हुए और 137 की मौत हो गई.
यहां 222 दिन पहले यानी 11 जून 2020 को इतने कम केस आए थे. वहीं मृतकों की संख्या भी 8 माह पहले 23 मई 2020 को इतनी कम थी.
कोरोना से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 753 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 52 हजार 556 हो गई है. फिलहाल 2 लाख 528 एक्टिव मरीज हैं.
देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरूआत होते ही कोरोना की टेस्टिंग सरकार ने घटा दी है. 17 जनवरी तक हर दिन होने वाली टेस्टिंग की संख्या 10 लाख के पार नहीं हुई है. फिलहाल हर दिन औसतन 7 लाख लोगों की जांच हो रही है. दिसंबर तक ये आंकड़ा औसतन 11 लाख था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को शाम 5 बजे तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,48,266 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
तीन दिनों में वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट्स के 580 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से सिर्फ सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इनमें तीन दिल्ली, दो कर्नाटक और एक-एक मरीज उत्तराखंड-छत्तीसगढ़ में भर्ती हैं.
दिल्ली में सोमवार को 161 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 362 लोग रिकवर हुए और 8 की मौत हो गई. अब तक 6 लाख 32 हजार 590 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इनमें 6 लाख 19 हजार 501 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 754 मरीजों की मौत हो चुकी है. 2335 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.