जाने सैमसंग गैलेक्सी M02s फोन के फुल फीचर्स और कीमत के बारे में …
सैमसंग के लेटेस्ट लॉन्च बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M02s को आज पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. कंपनी ने इस फोन को 2 वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है.
ये एक एंट्री लेवल फोन है, जिसमें ट्रिपल कैमरा, फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं..फोन की सेल अमेज़न पर रखी गई है. ग्राहक इस फोन को Black, Blue और Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के फुल फीचर्स और कीमत…
इस नए फोन में 6.5 इंच का PLS IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि स्क्रीन रिजोलूशन 720×1600 पिक्सल के साथ आता है. सैमसंग के एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट के मोबाइल Samsung Galaxy M02s को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ पेश किया है
जिसके साथ 4 जीबी तक रैम + 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है इसे आप 1 टीबी तक भी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते. इस फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है. ये फोन Android 10 पर काम करता है.
सैमसंग गैलेक्सी M02s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/2.2 है.
इस फोन में ISO कंट्रोल, ऑटो फ्लैश, डिजिटल ज़ूम, एचडीआर और एक्सपोज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है.
Samsung Galaxy M02s के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB RAM + 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में कई जबरदस्त खूबियां हैं.