LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

स्मार्टफोन ओप्पो A12 की कीमत में हुई कटौती जाने कितना हुआ कम ?

ओप्पो ने अपने बजट स्मार्टफोन ओप्पो A12 की कीमत में कटौती कर दी है. ग्राहक अब इस फोन को 500 रुपये कम में खरीद सकते हैं, जिसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 8,490 रुपये हो जाती है.

इस फोन के दो वेरिएंट हैं, जो कि 3GB+32GB और 4GB+64GB वेरिएंट है. फोन के 4जीबी वेरिएंट को अब 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि पहले 11,490 रुपये थी.

जानकारी के लिए बता दें ये दूसरी बार है जब इस फोन की कीमत में कटौती हुई है. इससे पहले इस फोन की कीमत में कटौती नवंबर में हुई थी, और उस समय इसकी कीमत 8,999 रुपये थी.

कंपनी ने बताया कि इस फोन को ग्राहक 8,490 रुपये की शुरुआती कीमत में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर दोनों प्लैटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

बात करें फोन के डिटेल की तो इस फोन को जुलाई 2020 में 9,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. ओप्पो A12 स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन के साथ आता है.

फोन डिस्प्ले का रिजोलूशन 720 x 1520 पिक्सल है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है.

इसमें 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक की स्टोरेज और मीडियाटेक हीलिओ P35 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

ओप्पो A12 में कैमरे के तौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए ओप्पो A12 में 4,230mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wifi, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button