देह व्यापार कांड में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने उगले ऐसे चौंकाने वाले राज, पुलिस भी हैरान
देह व्यापार मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने रिमांड पर ऐसे चौंकाने वाले राज खोले हैं, कि पुलिस भी हैरान है। आरोपियों ने कई जगह किराये पर कमरे ले रखे थे।
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-15 में युवती और किशोरियों को बेचकर देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने संतोष, मोहम्मद हाकिम और सौरभ को रिमांड पर लिया है।
उनसे पूछताछ में गिरोह की जानकारी मिली है। वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, कई सालों से देह व्यापार के गिरोह में शामिल हाकिम उर्फ मामा और सौरभ ने चार माह पहले सेक्टर-15 नया बांस में एक कमरा किराये पर लिया था।
यहां पर गिरोह शामिल लड़कियां दिन भर आती-जाती थीं। लड़की देखने के बाद जब ग्राहक से सौदा जम जाता तो दोनों को पास ही में बने एक गेस्ट हाउस में भेज दिया जाता था।
ग्राहकों की भीड़ बढ़ने पर हाकिम ने करीब दो महीने पहले उसी बिल्डिंग में एक कमरा और किराये पर ले लिया। आसपास रहने वाले लोगों ने मकान मालिक से अनजान लड़कियों और लोगों के आने का विरोध किया, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया।