LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

उत्तर प्रदेश  विधान परिषद में 30 जनवरी 2021 को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन करने के आज अंतिम दिन 11 लोगो ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।

विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी श्री बृज भूषण दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज 18 जनवरी 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में श्री स्वतंत्र देव सिंह, डॉ दिनेश शर्मा,श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य,श्री अरविंद कुमार शर्मा,कुंवर मानवेन्द्र सिंह,श्री गोविंद नारायण शुक्ला,श्री सलिल विस्नोई,श्री अश्वनी त्यागी,श्री सुरेन्द्र चैधरी एवं धर्मवीर प्रजापति ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।

इसके अतरिक्त एक अन्य उम्मीदवार श्री महेश चंद्र शर्मा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। श्री अहमद हसन एवं श्री राजेंद्र चैधरी ने पूर्व में ही नामांकन पत्र जमा कर चुके है। इसप्रकर कुल 13 लोगो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

श्री दूबे ने बताया कि  कल 19 जनवरी 2021को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन करने  वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी 2021 तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button