LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

21 जनवरी से दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे लखनऊ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 जनवरी से दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान, नड्डा राज्य के नेता और सरकार के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी प्रमुख की यात्रा के दौरान कैबिनेट फेरबदल की संभावना पर भी चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा पंचायत चुनाव और संगठन को लेकर भी बैठक होगी.

हाल ही में यूपी में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व नौकरशाह अरविंद शर्मा और विधान परिषद चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार होने के बाद इस संबंध में अटकलें तेज हो गई हैं.

अरविंद शर्मा ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. माना जा रहा है कि अरविंद शर्मा को मंत्रिमंडल में बड़ी जगह दी जा सकती है.

साथ ही कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. अभी हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व से मिलकर कैबिनेट विस्तार के बारे में चर्चा की थी.

कहा जाता है कि सीएम योगी ने जब दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी उसी वक्त मोदी ने उसी समय योगी को इस फ़ैसले के बारे में बता दिया था. शर्मा ने राजनीति शास्त्र में एमए किया है.

बीजेपी का नेता बनने के बाद अरविंद शर्मा बोले, मैं पार्टी में सम्मिलित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, दल और पार्टियां बहुत हैं, मै मऊ से संबंधित हूं, मेरा किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बनाया है, ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button