LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज गोल्ड के भाव में आई गिरावट जाने चाँदी के क्या है हाल ?

मंगलवार को देश के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सुबह सोने में फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 18.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,876.00 रुपये के लेवल पर हो रही थी.

इसके अलावा चांदी की मार्च फ्यूचर ट्रेडिंग 356 रुपये की तेजी के साथ 65,785.00 के लेवल पर हो रही थी. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,215 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि चांदी 64,116 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. आइए चेक करें राजधानी में आज किस रेट पर शुरू हुआ कारोबार-

दिल्ली में 19 जनवरी 2021 को गोल्ड का भाव-
22 कैरेट गोल्ड – 47660 रुपये
24 कैरेट गोल्ड – 51990 रुपये
चांदी का भाव – 65600 रुपये

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. आज अमेरिका में सोने का कारोबार 1.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,838.33 डॉलर प्रति औंस के रेट पर है. वहीं, चांदी के कारोबार की बात करें तो यह 0.25 डॉलर की तेजी के साथ 25.21 डॉलर के लेवल पर है.

भारतीय बाजारों में सोमवार यानी 18 जनवरी 2021 को गोल्‍ड के भाव में तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में 117 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली बढ़ोतरी हुई.

सोने का भाव 117 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,332 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में 541 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई. अब इसके दाम 64,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button