LIVE TVMain Slideगुजरातदेशस्वास्थ्य

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले आये सामने

एक दिन की राहत के बाद देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,823 नए मरीज सामने आए हैं.

वहीं 162 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर दो लाख से नीचे आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1,97,201 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटे में 16,988 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. इसी के साथ देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई. कोरोना न अबतक 1,52,718 लोगों की जान ले ली है वहीं 1,02,45,741 लोग अब तक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आ गए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,852 तक पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई. राज्य में दिन में 709 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई

जो संख्या नए मामलों से अधिक है इसके साथ, गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,46,516 हो गई, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.98 प्रतिशत हो गई.

Related Articles

Back to top button