मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मेरठ में घने कोहरे और शीतलहर का अनुमान जताया
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में लोग कोहरे और शीतलहर का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जनवरी तक हालात ऐसे ही रहेंगे.
मौसम विभाग ने बताया कि यूपी-उत्तराखंड के कई इलाकों में 22 जनवरी तक घने कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में भी ठंड से लोगों का बुरा हाल है.
मेरठ के लोगों को बुधवार को कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है. मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स आज 329 पहुंच गया. मेरठ की सड़कों पर विजिबिलिटी काफी अच्छी है. हालांकि शीतलहर बरकरार है. शीतलहर के कारण लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी उत्तर भारत में ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. साथ ही प्रदूषण का स्तर अभी और बढ़ सकता है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश के कारण ठंड में और इजाफा हो सकता है.