LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी एनकाउंटर में 3 बदमाशों को किया घायल

यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों की तरफ से फायरिंग भी हुई.

इस फायरिंग में तीनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए. इसके अलावा पुलिस का एक सिपाही भी बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन बाइक और तीन तमंचे बरामद किए हैं.

ये मुठभेड़ नगर कोतवाली के रामलीला मैदान में हुई है. मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी समेत भारी पुलिस बल अन्य बदमाशों की तलाश में इलाके में काम्बिंग करते रहे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों का नाम पुनीत सोनी, फहीम सिद्दकी और सुभम जायसवाल है. इसके अलावा घायल पुलिसकर्मी का नाम कृष्णकांत है. बताया जा रहा है कि तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. दो बदमाश प्रतापगढ़ जिले के हैं जबकि फहीम प्रयागराज जिले का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई 90 लाख के आभूषण की डकैती में शामिल थे. गौरतलब है कि नगर कोतवाली के चौक इलाके में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर 7 जनवरी की सुबह आधा दर्जन बदमाशों ने जेवरात लूट लिए थे बदमाशों ने करीब 90 लाख की कीमत के जेवरात लूटे थे. इस डकैती के बाद पुलिस को बदमाशों की सरगर्मी से तलाश थी.

Related Articles

Back to top button