LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

नोएडा गुरुकुल से 14 साल की नाबालिग लड़की के गायब होने पर मचा हड़कंप

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित गुरुकुल से 14 साल की एक नाबालिग लड़की के गायब होने से हड़कंप मच गया है.

गुरुकुल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद पुलिस नाबालिग छात्रा की तलाश में जुट गई है. ये मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके का है. गुरुकुल बालिका स्कूल सेक्टर 115 में स्थित है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने गुरुकुल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा के बीती रात से गायब होने जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और लड़की की तलाश में जुट गई.

स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कई गई है. कैमरों में लड़की स्कूल से बाहर जाती दिख रही है.

पुलिस ने बताया कि स्कूल के गेट पर रिपेयरिंग का काम चल रहा था, जहां से लड़की स्कूल से निकल गई. लड़की झारखंड की रहने वाली है और वो अपनी बहनों के साथ गुरुकुल में पढ़ाई करती है.

पुलिस छात्रा के स्कूल प्रशासन और परिजनों से पूछताछ कर रही है, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही छात्रा को खोज लिया जाएगा यह गुरुकुल पहले भी विवादों में रह चुका है.

इससे पहले यहां हरियाणा की रहने वाली एक बच्ची का शव मिला मिला था. बच्ची का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए थे.

Related Articles

Back to top button