तीन दिन की गिरावट के बाद आज सोने के दामों में आई तेजी
सोने के दामों में बुधवार को तेजी देखने को मिली है. लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद आज गोल्ड के रेट्स में तेजी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 142.00 रुपये की तेजी के साथ 49,125.00 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रही थी.
वहीं, चांदी की बात करें तो मार्च की फ्यूचर ट्रेड 327.00 रुपये की तेजी के साथ 66,363.00 रुपये के लेवल पर थी. आइए आपको बताते हैं देश की राजधानी में सोने-चांदी का क्या रेट है-
20 जनवरी 2021 को दिल्ली में सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट गोल्ड – 47810 रुपये
24 कैरेट गोल्ड – 52160 रुपये
चांदी की कीमत – 66500 रुपये
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां आज भी सोने में तेजी जारी है. अमेरिका में सोने का कारोबार 9.13 डॉलर की तेजी के साथ 1849.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा यहां चांदी 0.23 डॉलर की तेजी के साथ 25.45 के लेवल पर ट्रेड कर रही है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 198 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
चांदी की कीमतों में मंगलवार को हजार रुपये प्रति किग्रा से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में 1,008 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई. अब इसके दाम 65,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि 2020 में कोरोना संकट के कारण बने अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण लोगों ने गोल्ड में जमकर निवेश किया और इसकी कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. हालांकि, कोरोना वैक्सीन के आने से अब आर्थिक गतिविधियां बढ़ने पर सोने की कीमतों में कमी भी दर्ज की जा सकती है.