सदर थाने की पुलिस टीम पर थाना क्षेत्र के लालपोखर गांव में उस वक्त कुछ लोगों ने हमला कर दिया जब पुलिस टीम शराब कारोबारियों को पकड़ने गई थी । घटना रविवार की देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार शराब की सूचना पर सदर पुलिस गांव में गई थी।
पुलिस ने शराब के चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान वहां शराब कारोबारियों के कई समर्थक जुट गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने सदर थाने के एसआई बिन्दा यादव के साथ मारपीट की और उनकी सर्विस रिवाल्वर छीन कर उसी से फायरिंग की। उन्होंने पुलिस की जीप पर भी लाठी-डंडे चलाये। हमलावरों ने चारों शराब कारोबारियों को पुलिस से छुड़ा लिया और भाग निकले।
हालांकि सदर पुलिस हमले की बात स्वीकार नहीं कर रही है। सदर पुलिस का कहना है कि धक्का-मुक्की की गई है। पुलिस जीप के क्षतिग्रस्त होने की बात स्वीकार कर रही है पर यह नहीं बता रही कि जीप को किस हद तक नुकसान पहुंचा है। सदर अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार कल रात में किसी पुलिस कर्मी का इलाज वहां नहीं हुआ है।