LIVE TVMain Slideदेशविदेश

जापान में बर्फीले तूफान के चलते गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ीं

जापान में बर्फीले तूफान ने पिछले कई हफ्तों से कहर बरपा रखा है. इसका सबसे भयानक रूप मंगलवार को देखा गया.

जापान के मियागी शहर में एक हाइवे पर तूफान के कारण दृश्यता कम होने से एक के बाद एक 130 से ज्यादा गाड़ियां एक-दूसरे से जा भिड़ीं.

इस दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गए.रिपोर्ट्स के मुताबिक मियागी के टोहोकू एक्सप्रेस वे पर बर्फीले तूफान के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी.

इसके चलते एहतियात बरतते हुए अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. हालांकि बावजूद इसके कम से कम 134 गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं.

बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक ट्रक एक कार में जा भिड़ा और इसके बाद गाड़ियों की कतार लगती चली गई.

घटना में एक शख्स की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. वहीं हाइवे पर गाड़ियों के जाम के कारण कम से कम 200 लोग फंसे रहे. घटनास्थल से मलबे को हटाने में 8 घंटे का वक्त लग गया.

Related Articles

Back to top button