LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

सैनिटरी नैपकिन मुफ्त में प्रदान करने का त्रिपुरा सरकार ने किया फैसला

त्रिपुरा में सरकार ने सभी स्कूलों में लड़कियों के लिये सैनिटरी नैपकिन मुफ्त में प्रदान करने का फैसला लिया है. दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 6 से 12वीं कक्षा की सभी लड़कियों के लिए सैनिटरी नैपकिन मुफ्त में दिया जायेगा.

सरकार के इस फैसले को लोगों ने सराहा है. लोगों का कहना है कि ये एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय था जो काफी पहले लिया जाना चाहिये था. स्कूलों में बच्चियों को मासिक धर्म से जुड़ी किसी तरह की परेशानी ना हो

इस बात पर खास ध्यान दिया गया है साथ ही महिला अध्यापिका स्कूलों में पड़ रही बच्चियों से मासिक धर्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उनके साथ साझा कर रही हैं.

आपको बता दें राज्य में सरकार युवतियों, महिलाओं की सुरक्षा के लिये भी कदम उठाते दिख रही है. राज्य में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये सरकार सख्त हो रही है.

कानून को दुरुस्त कर यौन उतपीड़न मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है साथ ही अपराधियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button