मध्य प्रदेश में कोरोना के 280 नए मामले आये सामने
देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में देश में 15,223 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं 151 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 19,965 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए.
एक्टिव केस की बात करें तो 1,92,308 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना ने अबतक देशख में 1,52,869 लोगों की जिंदगी छीन ली. अब तक कुल 1,02,65,706 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं.
देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है, अब तक कुल 8,06,484 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत की थी.
India reports 15,223 new #COVID19 cases, 19,965 discharges, and 151 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,06,10,883
Active cases: 1,92,308
Total discharges: 1,02,65,706
Death toll: 1,52,869
Total vaccinated: 8,06,484 pic.twitter.com/PmSg60k7ib— ANI (@ANI) January 21, 2021
मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 280 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,466 तक पहुंच गयी.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.