उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से कोरोना वैक्सीन की इतनी ज्यादा डोज मुहैया कराने का किया अनुरोध
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी कोरोना संक्रमण काल में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन भी किया जा रहा है.
ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से कोरोना वैक्सीन की 20 हजार अतिरिक्त डोज मुहैया कराने का अनुरोध किया है. प्रदेश सरकार ने इस बाबत केंद्र को एक लिखित प्रस्ताव भी भेजा है. उत्तराखंड के कोविड-19 कंट्रोल रूम के प्रमुख डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है.
बता दें कि उत्तराखंड को कोविशील्ड वैक्सीन की 92 हजार 500 नई डोज मिल गयी है, जिसका इस्तेमाल फ्रट लाइन वर्कर्स के लिए होगा. वहीं अब तक हुए 3 दिन के वैक्सीनेशन में 100 परसेंट हेल्थ वर्कर्स क्यों नहीं आए, इसकी भी अलग-अलग वजहें सामने आई हैं.
साल 2021 में सबसे बड़ी राहत बनकर आई कोरोना वैक्सीन की 92 हजार 500 डोज देहरादून पहुंच चुकी हैं, जबकि पहले फेज में 1 लाख 13 हजार डोज के साथ वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ था. देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था.
एक दिन में राज्य के 34 सेंटर्स पर 3400 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होना है, लेकिन 16 जनवरी को 2276, 18 जनवरी को 1961 और 19 जनवरी को 1882 हेल्थ वर्कर्स वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे.
डॉक्टर्स का कहना है कि 100 परसेंट हेल्थ वर्कर्स ने ना आने की बड़ी वजह ब्लड प्रेशर, शुगर, दूसरी बीमारियां और प्रेग्नेंसी केस हैं. वहीं किसी के मन मे कोई डर ना हो, इसके लिए काउंसलिंग की जा रही है.