LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं। ..

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ब्रेंट क्रूड के दाम 55 डॉलर के ऊपर बनए हुए हैं.

लेकिन, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज स्थिरता बनई हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में आज बढ़ोतरी नहीं की है. इससे पहले लगातार 2 दिनों तक पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ था.

बता दें, 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल में 1.49 रुपये महंगा हुआ है. इसी तरह डीजल प्रति लीटर 1.51 रुपये महंगा हो चुका है. नए साल से अब तक 6 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है.

दिल्ली में आज 20 जनवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल कल के भाव 85.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 75.38 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. इसके पहले कल पेट्रोल और डीजल में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.

मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.13 रुपये प्रति लीटर हैं.

कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है. पेट्रोल 86.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.97 रुपये प्रति लीटर है.

चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल के दाम 87.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.67 रुपये प्रति लीटर हैं.

बेंगलुरु में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पेट्रोल के दाम 88.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.94 रुपये प्रति लीटर हैं.

गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं.

Related Articles

Back to top button