टीवी जगत की सुरभि चंदना ने शेयर की अपनी बोल्ड फोटो
टीवी जगत का पॉपुलर शो ‘नागिन 5’ की कहानी लगातार दिलचस्प होती दिख रही है. इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली सुरभि चंदना अपनी एक्टिंग समेत अपने लुक से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.
साथ ही शो में सिद्धार्थ महोत्रा के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद की जा रही है.सुरभि ने अपने नये अवतार की कुछ तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है. साड़ी में देखे जाने वाली सुरभि अब वेस्टर्न अवतार में दिखी.
तस्वीरों में सुरभि ने काले रंग की जींस और क्रॉप टॉप पहनी है साथ ही उपर काली जैकेट डाली हुई है. उनके इस लुक को उनके फैंस ने बेहद पसंद किया.सुरभि के फैंस ने उन्हें एक दमदार लेडी बताया है.
यूजर्स ने कहा कि आप किसी बॉस लेडी की तरह लग रही हैं.आपको बता दें, सुरभि की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. एक यूजर ने कहा कि उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को शेयर कर आग लगा दी है.
अन्य यूजर्स ने कहा कि सुरभि से ज्यादा सेक्सी नागिन पहले कभी नहीं देखी गई. लोगों ने इन तस्वीरों पर दिल खोल कर अपना प्यार सुरभि पर लुटाया है.आपको बता दें, सुरभि ने टीवी में दमदार किरदार निभाये हैं.
उन्हें जी टीवी के शो ‘कबूल है’ में हया के किरदार से खास पहचान मिली थी. जिसके बाद उनकी लोकप्रियता इतनी बड़ी कि उन्हें पॉपुलर शो ‘इश्कबाज’ में किरदार निभाने का मौका मिला. इसी के साथ उन्होंने अन्य कई शो में भाग लेकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी.