जॉजिया एंड्रियानी ने की ऊंट की सवारी फोटो हुई वायरल
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरबाज खान की गर्फ्रेंड जॉजिया एंड्रियानी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस वीडियो में जॉर्जिया रेगिस्तान में कैमल राइड करते दिख रही हैं. दरअसल, जॉर्जिया इन दिनों दुबई में अपना वक्त गुजार रही हैं और वो लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ तस्वीरों को शेयर कर रही हैं.
जॉर्जिया का ये ग्लैमरस अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. जॉर्जिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैमल राइड की वीडियो शेयर की है जिसे 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
वहीं, सैकड़ों लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपना प्यार बरसाया है. जॉर्जिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए वायरल गाने “ओ बेटा जी” का कैप्शन दिया है इससे पहले जॉर्जिया ने एक कार के साथ पोज देते हुए फोटो को शेयर किया था.
वहीं, बीच पर डांस करते हुए भी देखी गई थी. जॉर्जिया लगातार अपने ग्लैमरस से लोगों का ध्यान अपनी ओर आक्रशित करती रही हैं. लोगों जितना उनके लुक को पसंद करते हैं उतना ही उनकी फिटनेस के दीवाने हैं.
आपको बता दें, जॉर्जिया हालही में सिंगर मीका सिंग के साथ एक एल्बन सॉन्ग रूप तेरा मस्ताना में नजर आयी थीं जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. आने वाले दिनों में वो बॉलीवुड एक्टर श्रेयास तलपड़े के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करते दिखेंगी.