LIVE TVMain Slideदेशबिहार

सुपौल के निर्मली तक रेलवे लाइन को लेकर डीआरएम अशोक महेश्वरी सरायगढ़ रेलवे जंक्शन पहुंचे

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोशी रेल महासेतु का उद्घाटन कर आसनपुर कुपहा तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

अब इस रूट पर ट्रेन परिचालन को लेकर काम जारी है. इसी क्रम में बुधवार को सुपौल के निर्मली तक रेलवे लाइन के विस्तार को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम अशोक महेश्वरी सरायगढ़ रेलवे जंक्शन पहुंचे.

स्पेशल ट्रेन से सरायगढ़ पहुंचे डीआरएम ने करीब 45 मिनट तक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य करने हैं, उसे निर्मली तक रेलवे लाइन के जुड़ने से पहले पूरा कराया जाए.

डीआरएम ने कहा जिस प्लेटफार्म पर शौचालय बना है उसे शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने शौचालय के निरीक्षण के दौरान पायी गयी गड़बड़ी को दूर करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को शुद्ध पेयजल के लिए कठिनाई न हो इस दिशा में तुरंत पहल होनी चाहिए.

Bihar: Train to run to Nirmali soon, DRM instructed officials during inspection ann

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन घर में पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी और स्टेशन मास्टर से पूछताछ की. डीआरएम ने प्लेटफार्म निर्माण, स्टेशन घर निर्माण का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्दी प्लेटफार्म पर ओवरब्रिज भी बन जाएगा.

निरीक्षण के बाद डीआरएम कहा कि फरवरी के अंत तक सहरसा से आने वाली ट्रेन सरायगढ़ जंक्शन होते निर्मली स्टेशन तक पहुंचने लगेगी. इसके लिए तेज गति से काम कराया जा रहा है.

सरायगढ़ जंक्शन को और बेहतर बनाने के लिए भी काम होगा. जंक्शन पर जो भी समस्याएं हैं उसको जल्द दूर कराया जाएगा. बता दें कि ट्रेन के स्पेशल बोगी से निरीक्षण के लिए सरायगढ़ जंक्शन पहुंचे डीआरएम के साथ सीनियर डीएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button