सुपौल के निर्मली तक रेलवे लाइन को लेकर डीआरएम अशोक महेश्वरी सरायगढ़ रेलवे जंक्शन पहुंचे
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोशी रेल महासेतु का उद्घाटन कर आसनपुर कुपहा तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
अब इस रूट पर ट्रेन परिचालन को लेकर काम जारी है. इसी क्रम में बुधवार को सुपौल के निर्मली तक रेलवे लाइन के विस्तार को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम अशोक महेश्वरी सरायगढ़ रेलवे जंक्शन पहुंचे.
स्पेशल ट्रेन से सरायगढ़ पहुंचे डीआरएम ने करीब 45 मिनट तक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य करने हैं, उसे निर्मली तक रेलवे लाइन के जुड़ने से पहले पूरा कराया जाए.
डीआरएम ने कहा जिस प्लेटफार्म पर शौचालय बना है उसे शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने शौचालय के निरीक्षण के दौरान पायी गयी गड़बड़ी को दूर करने का निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को शुद्ध पेयजल के लिए कठिनाई न हो इस दिशा में तुरंत पहल होनी चाहिए.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन घर में पहुंचकर वहां की व्यवस्था देखी और स्टेशन मास्टर से पूछताछ की. डीआरएम ने प्लेटफार्म निर्माण, स्टेशन घर निर्माण का भी बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्दी प्लेटफार्म पर ओवरब्रिज भी बन जाएगा.
निरीक्षण के बाद डीआरएम कहा कि फरवरी के अंत तक सहरसा से आने वाली ट्रेन सरायगढ़ जंक्शन होते निर्मली स्टेशन तक पहुंचने लगेगी. इसके लिए तेज गति से काम कराया जा रहा है.
सरायगढ़ जंक्शन को और बेहतर बनाने के लिए भी काम होगा. जंक्शन पर जो भी समस्याएं हैं उसको जल्द दूर कराया जाएगा. बता दें कि ट्रेन के स्पेशल बोगी से निरीक्षण के लिए सरायगढ़ जंक्शन पहुंचे डीआरएम के साथ सीनियर डीएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.